Palaash = पलाश(noun) (Palash)
Category: plant
पलाश ^1 संज्ञा पुं॰
1. पलास । ढाक । टेसू ।
2. पत्र । पत्ता ।
3. राक्षस ।
4. कचूर ।
5. मगध देश ।
6. शासन ।
7. परिभाषण
8. एक पक्षी ।
9. विदारी कंद ।
10. पलाश का पुष्प (को॰) ।
11. हरा रंग (को॰) ।
12. किसी तेज शस्त्र का फल (को॰) । पलाश ^2 वि॰
1. मांसाहारी ।
2. निर्दय ।
3. हरित । हरा ।
पलाश ^1 संज्ञा पुं॰
1. पलास । ढाक । टेसू ।
2. पत्र । पत्ता ।
3. राक्षस ।
4. कचूर ।
5. मगध देश ।
6. शासन ।
7. परिभाषण
8. एक पक्षी ।
9. विदारी कंद ।
10. पलाश का पुष्प (को॰) ।
11. हरा रंग (को॰) ।
12. किसी तेज शस्त्र का फल (को॰) ।
पलाश (पलास, परसा, ढाक, टेसू, किंशुक, केसू) एक वृक्ष है जिसके फूल बहुत ही आकर्षक होते हैं। इसके आकर्षक फूलो के कारण इसे "जंगल की आग" भी कहा जाता है। प्राचीन काल से ही होली के रंग इसके फूलो से तैयार किये जाते रहे है। भारत भर मे इसे जाना जाता है। एक "लता पलाश" भी होता है। लता पलाश दो प्रकार का होता है। एक तो लाल पुष्पो वाला और दूसरा सफेद पुष्पो वाला। लाल फूलो वाले पलाश का वैज्ञानिक नाम ब्यूटिया मोनोस्पर्मा है। सफेद पुष्पो वाले लता पलाश को औषधीय दृष्टिकोण से अधिक उपयोगी माना जाता है। वैज्ञानिक दस्तावेजो मे दोनो ही प्रकार के लता पलाश का वर्णन मिलता है। सफेद फूलो वाले लता पलाश का वैज्ञानिक नाम ब्यूटिया पार्वीफ्लोरा है जबकि लाल फूलो वाले को ब्यूटिया सुपरबा कहा जाता है। एक पीले पुष्पों वाला पलाश भी होता है। पलास भारतबर्ष के सभी प्रदेशों और सभी स्थानों में पाया जाता है। पलास का वृक्ष मैदानों और जंगलों ही में नहीं, 4000 फुट ऊँची पहाड़ियों की चोटियों तक पर किसी न किसी रूप में अवश्य मिलता है। यह तीन रूपों में पाया जाता है—वृक्ष रूप में, क्षुप रूप में और लता रूप में। बगीचों में यह वृक्ष रूप में और जंगलों और पहाड़ों में अधिकतर क्षुप रूप में पाया जाता है। लता रूप में यह कम मिलता है। पत्ते, फूल और फल तीनों भेदों के समान ही होते हैं। वृक्ष बहुत ऊँचा नहीं होता, मझोले आकार का होता है। क्षुप झाड़ियों के रूप में अर्थात् एक स्थान पर पास पास बहुत से उगते हैं। पत्ते इसके गोल और बीच में कुछ नुकीले होते हैं जिनका रंग पीठ की ओर सफेद और सामने की ओर
पलाश meaning in english