Vermilion
= सिंदूर() (Sindoor)
सिंदूर संज्ञा पुं॰ [सं॰ सिन्दूर]
१. इँगुर को पीसकर बनाया हुआ एक प्रकार का लाल रंग का चूर्ण जिसे सौभाग्यवती हिंदू स्त्रियाँ अपनी माँग में भरती हैं । विशेष—सिंदूर स्त्रियों का सौभाग्य का चिह्न माना जाता है । गणेश और हनुमान की मूर्तियों पर भी यह घी में मिलाक र पोता और चढाया जाता है । आयुर्वेद में यह भारी, गरम, टूटी हड्डी को जोड़नेवाला, घाव को शोधने और भरनेवाला तथा कोढ़, खुजली और विष को दूर करनेवाला माना गया है । यह घातक और अभक्ष्य है । पर्या॰—नागरेणु । वीरज । गणेशभूषण । संध्याराग । श्रृंगारक । सौभाग्य । अरुण । मंगल्य ।
२. बलूत की जाति का एक पहाड़ी पेड़ जो हिमालय के निचले भागों में अधिक पाया जाता है ।
सिन्दूर एक लाल या नारंगी रंग का सौन्दर्य प्रसाधन होता है जिसे भारतीय उपमहाद्वीप में महिलाए प्रयोग करती हैं। हिन्दू, बौद्ध, जैन और कुछ अन्य समुदायों में विवाहित स्त्रियाँ इसे अपनी माँग में पहनती हैं। इसका प्रयोग बिन्दियों में भी होता है। रसायनिक दृष्टि से सिन्दूर अक्सर पारे या सीसे के रसायनों का बना होता है, इसलिए विषैला होता है और इसके प्रयोग में सावधानी बरतने को और इस पदार्थ को बच्चों से दूर रखने को कहा जाता है।
सिंदूर meaning in english