chief minister = मुख्यमंत्री(adjective) (MukhyaMantri)
Category: post
मुख्यमंत्री संज्ञा पुं॰ [सं॰ मुख्य मन्दिन्]
1. प्रधान मंत्री ।
2. किसी प्रदेश या प्रांत की विधानसभा में वह मंत्री जो मंत्रि- मंडल का प्रधान होता है । विशेष— स्वतंत्र भारत के आधुनिक संविधान द्वारा समग्र राष्ट्र में प्रधान मंत्री एक रखा गया है । विभिन्न प्रदेशों के मंत्रिमंडल के प्रधान को मुख्य मंत्री कहा जाता है । ये दोनों शब्द क्रमशः अंग्रेजी के प्राइम मिनिस्टर और चीफ मिनिस्टर के अनुवाद है । संस्कृत में मुख्य मंत्री का अर्थ मंत्रियों में प्रधान अर्थात् प्रधान मंत्री ही है । पृथ्वीराज रासी में यह शब्द इसी अर्थ में प्रयुक्त हुआ है ।
भारत गणराज्य में उन्तीस राज्यों और दो केन्द्र-शासित प्रदेशों (दिल्ली और पुद्दुचेरी) की प्रत्येक सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री कहलाता है। भारत के संविधान के अनुसार राज्य स्तर पर राज्यपाल क़ानूनन मुखिया होता है लेकिन वास्तव में कार्यकारी प्राधिकारी मुख्यमंत्री ही होता है। राज्य विधान सभा चुनावों के बाद राज्यपाल सामान्यतः सरकार बनाने के लिए बहुमत वाले दल (अथवा गठबंधन) को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करता है। ██ आम आदमी पार्टी ██ ऑल इण्डिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ██ सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस ██ भारतीय जनता पार्टी ██ बीजू जनता दल ██ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ██ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ██ जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ██ जनता दल (यूनाइटेड) ██ नागा पीपुल्स फ्रंट ██ समाजवादी पार्टी ██ शिरोमणि अकाली दल ██ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट ██ तेलंगाना राष्ट्र समिति ██ तेलुगु देशम पार्टी(65 दिन)(35 दिन)
मुख्यमंत्री meaning in english
Vartman me collector Kaun h