Whirlwind = बवंडर(noun) (Bawandar)
बवंडर संज्ञा पुं॰ [सं॰ वायु + मण्डल या सं॰ वात हिं॰ अर्डबर]
1. हवा का तेज झोंका जो घूमता हुआ चलता है और जिसमे ं पड़ी हुई घूम खंभे के आकार में ऊपर उठती हुई दिखाई देती है । चक्र की तरह धूमती हुई वायु । चक्रवात । बगूला । क्रि॰ प्र॰—उठना ।
2. प्रचंड वायु । आँधी । तूफान । उ॰—आई जसुमत विगत बवंडर । बिन गोविंद लख्यो सो मंदिर । —गोपाल (शब्द॰) ।
हवा के प्रचंडतापूर्वक चक्रन करने वाले स्तंभ को बवंडर (बवंडर ) कहा जाता है जो पृथ्वी की सतह और कपासी वर्षी बादल दोनों को जोड़ता है। कुछ दुर्लभ अवस्थाओं में ऐसा भी पाया जाता है कि यह कपासी मेघ का आधार होता है। इन्हें अक्सर ट्विस्टर्स अथवा चक्रवात कहा जाता है। हालांकि मौसम विज्ञान में 'चक्रवात' शब्द का प्रयोग व्यापक अर्थ में अल्पदाब वाले परिसंचरण के लिये किया जाता है। बवंडर विभिन्न आकार और आकृतियों वाले होते हैं लेकिन वे आमतौर पर संक्षेपण कीप के रूप में खिखते हैं जिनका संकीर्ण भाग पृथ्वी की सतह को स्पर्श करता है और इसका दूसरा सिरा धूल के बादलों द्वारा घेर लिया जाता है। अधिकतर बवंडरों में हवा की गति 110-मील-प्रति-घंटा (180 किमी/घंटा) से कम और लगभग 250-फुट (80 मी.) से अधिक होती है तथा छितराने से पूर्व कुछ मीलों (कुछ किलोमीटर) तक चलता है। मुख्य चरम मान तक पहुँचने वाले बवंडर 300-मील-प्रति-घंटा (480 किमी/घंटा) से भी अधिक गति प्राप्त कर सकते हैं तथा 3 किमी से भी अधिक विस्तारित हो सकते हैं एवं दर्ज़नों मील (सैकड़ों किलोमीटर) पृथ्वी की सतह पर चल सकते हैं।
बवंडर meaning in english