Tent = तम्बू(noun) (Tambu)
तंबू संज्ञा पुं॰ [हिं॰ तनना]
1. कपडै़, टाट, कनवास, आदि का बना हुआ वह बड़ा घर जो खंभों और खूँटों पर तना रहता है और जिसे एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान तक ले जा सकते हैं । खेमा । डेरा । शिविर । शामियाना । विशेष— साधारणतः तंबू का व्यवहार जंगलों में शिकार आदि के समय रहने अथवा नगरों में सार्वजनिक सभाएँ, खेल, तमाशे और नाच आदि करने के लेये होता है । क्रि॰ प्र॰—खड़ा करना । —तानना ।
2. एक प्रकार कौ मछली जो वाँद की तरह होती है ।
तम्बू एक शरणस्थली (shelter) होती है जो कपड़े या अन्य चीज से बनी होती है और खम्भों (poles) के फ्रेम पर तना होता है। पहले बंजारा लोग इसका इस्तेमाल पोर्टेबल घर बनाने के लिये किया करते थे किन्तु आजकल यह मनोरंजन के लिये शिविर बनाने एवं अस्थायी घर बनाने (सेना, पुलिस आदि के लिये) किया जाता है।
तम्बू meaning in english