Alienation
= पराया() (Paraya)
पराया वि॰ पुं॰ [सं॰ परकीय>परईय>पराया, या सं॰ पर + हिं॰ आया (प्रत्य॰)] [वि॰ स्त्री॰ पराई]
१. दूसरे का । अन्य का । जैसे, पराया माल, पराया धन, पराई स्त्री । उ॰— (क) औ जानहि तन होइहि नासू । पोखै मास पराये मासू । —जायसी (शब्द॰) । (ख) मुनिहिं मोह मन हाथ पराये । हँसहिं संभु गन अति सचुपाये । —तुलसी (शब्द॰) ।
२. जो आत्मीय न हो । जो स्वजनों में न हो । गैर । बिराना । उ॰— बिगरत अपनो काज है हँसत पराये लोग । —(शब्द॰) । मुहा॰—अपना पराया समझना = (१) यह ज्ञान होना कि कौन बिराना है । शत्रु, मित्र भला बुरा पहचानना । (२) भेदभाव रखना । पराया मुँह ताकना = औरों का भरोसा करना । दूसरों का मुँह जोहना । उ॰—जो रहे ताकते पराया मुँह, तो दुखों से न किसलिये जकड़े । —चुभते॰, पृ॰ १० ।
पराया meaning in english