Goddess
= गोधी() (Godhi)
गोधी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ गोधूम] एक प्रकार का गेहूँ । विशेष—यह दक्षिण भारत में अधिकता से होता है और इसकी भूसी जल्दी नहीं छूटती । इसमें विशेषता यह है कि यह खरीफ की फसल है और कहीं कहीं यह साल में दो बार भी बोया जाता है । यह बहुत ही साधारण भूमि में भी, जहाँ और गेहूँ नहीं हो सकता, उत्पन्न होता है । ऊपरी छिलका बहुत कड़ा होने के कारण इसकी फसल का पक्षी भी हानि नहीं पहुंचा सकते ।
गोधी meaning in english