Guava = ग्वाला() (gwala)
ग्वाला संज्ञा पुं॰ [सं॰ गो+ पाल, प्रा॰ गोवाल]
१. अहीर ।
२. एक छंद का नाम जिसे सार और शानु भी कहते हैं । इसके प्रत्येक चरण में दो अक्षर होते हैं, जिनमें से पहला गुरु और दूसरा लघु होता है । जैसे—ग्वाल । धार । कृष्ण । सार । ग्वाला संज्ञा पुं॰ [सं॰ गोपालक; प्रा॰ गोवालअ] दे॰ 'ग्वाल' ।
ग्वाला संज्ञा पुं॰ [सं॰ गो+ पाल, प्रा॰ गोवाल]
१. अहीर ।
२. एक छंद का नाम जिसे सार और शानु भी कहते हैं । इसके प्रत्येक चरण में दो अक्षर होते हैं, जिनमें से पहला गुरु और दूसरा लघु होता है । जैसे—ग्वाल । धार । कृष्ण । सार ।
ग्वाला, गोप या ग्वालवंशी भारत में हिंदुओं की उपजाति है जो वर्तमान में वृहद यादव जाति की एक खाँप के रूप में विध्यमान है। बिहार में ग्वाला शब्द पशुचारी वर्ग के पर्याय माने जाते हैं, यादव मे प्रमुखतय तीन वर्ग है- ग्वाला वंश, यदु वंश तथा नन्द वंश। विभिन्न ग्रन्थों में भगवान कृष्ण को भी गोपाल या ग्वाला कहा जाता है। अर्थशास्त्र के अनुसार जनपद के चतुर्थ भाग के अधिकारी को गोप कहा जाता था।
ग्वाला meaning in english
जैस ब्राह्मणों में तिवारी, त्रिपाठी में दुबे एवं द्विवेदी कोई फ़र्क नही होता उसी प्रकार से गोप एवं ग्वाल में अंतर नही हैं गौ: सेवकः गौ: पालक: यस्य स ग्वालः