tin = राँगा(noun) (Ranga)
Category: metal
Tin is called टिन or रांगा in hindi
राँगा
राँगा
राँगा संज्ञा पुं॰ [सं॰ रड्गा] एक प्रसिद्ध धातु । त्रपु । विशेष—वह बहुत नरम ओर रंग में सफेद होती है । यह पीटकर पत्तर के रूप नें की जा सकती है । यह प्रायः कई दूसरे पदार्थो के साथ पहाड़ों को दरारों तथा नदियों के किनारे पाई जाती है । यह भारत में केवल बरमा में मिलती है; ओर मलाया प्रायद्वीप तथा आस्ट्रेलिया आदि में बहुत मिलती बै । यह बहुत साधारण आँच पाकर भी गल जाती है; इसीलिये इसका व्यवहार प्रायः फूल ओर भरत आदि मिश्रित धातुएं बनाने में होता है । ताँबे के बरतनों पर इसी धातु से कलई की जाती है जिससे इसे कलई भी कहते हैं । वैद्यक में इस कटु, तिक्त, शीतल, कपाय, लवण रस और मेह, कृमि, पांडु तथा दाह आदि का नाशक, कांतिवर्धक और रसायन माना है । इसे शोधकर ओर भस्म बनाकर अनेक प्रकार के रोगों में देते हैं । पर्या॰—रंग । वंग । त्रपु । नाग । त्रपुप । मधुर । हिम । पूतिगंध कुरूप्य । स्वर्णज । कुरुपत्री । तमर । नागजीवन । चक्र । स्ववेत ।
वंग या रांगा या टिन (Tin) एक रासायनिक तत्त्व है। लैटिन में इसका नाम स्टैन्नम (Stannum) है जिससे इसका रासायनिक प्रतीक Sn लिया गया है। यह आवर्त सारणी के चतुर्थ मुख्य समूह (main group) की एक धातु है। वंग के दस स्थायी समस्थानिक (द्रव्यमान संख्या ११२, ११४, ११५, ११६, ११७, ११८, ११९, १२०, १२२ तथा १२४) प्राप्त हैं। इनके अतिरिक्त चार अन्य रेडियोऐक्टिव समस्थानिक (द्रव्यमान संख्या ११३, १२१, १२३ और १२५) भी निर्मित हुए हैं। वंग की मिश्रधातु का उपयोग आज से ५,००० वर्ष पूर्व भी होता था। वंग धातु की बनी सबसे प्राचीन बोतल मिस्र की स्थित समाधि में पाई गई, जो लगभग ईसा से १,५०० वर्ष पूर्वकाल की है। वंग के अयस्क मिस्र में नहीं मिलते। इस कारण वहाँ यह धातु अवश्य ही बाहर से आई होगी। ईसा से लगभग ३०० वर्ष पूर्व इंग्लैंड में वंग के धातुकर्म के नमूने मिलते हैं। यहाँ वंग की खानें थीं। उस समय यह धातु रोम में जाती थी। दक्षिणी अमरीका के आदिवासियों को वंग की मिश्रधातुओं का ज्ञान था। भारत में सिंधु घाटी की सभ्यता के काल के प्राप्त धातु पदार्थों में वंग पाया गया है। ऐसा अनुमान है कि उस समय वंग ईरान से आता था। ईसा से पाँच शताब्दी पूर्व आयुर्वेद काल में सुश्रुत में त्रपु (वंग) तथा वाग्भट्ट के अष्टांगहृदय में भी वंग के यौगिक का वर्णन आया है।
राँगा meaning in english
tin meaning in Gujarati: રંગા
Translate રંગા
tin meaning in Marathi: रंगा
Translate रंगा
tin meaning in Bengali: রাঙ্গা
Translate রাঙ্গা
tin meaning in Telugu: రంగా
Translate రంగా
tin meaning in Tamil: ரங்கா
Translate ரங்கா