Chambal = चम्बल() (Chambal)
Category: river
चंबल ^1 संज्ञा स्त्रीलिंग [सं॰ चर्मण्वती]
1. एक नदी जो विध्य पर्वत से निकलकर इटावे से 12 कोस पर जमुना में जा मिली है ।
2. नहरों या नालों के किनारे पर लगी हुई लकड़ी जिससे सिंचाई के लिये पानी ऊपर चढ़ाते हैं । चंबल ^2 संज्ञा पुं॰ पानी की बाढ़ । मुहावरा—चंबल लगना = खूब पानी बढ़ना । जलमय होना । चंबल ^3 संज्ञा पुं॰ [फा़ चुंबल]
1. भीख माँगने का कटोरा या खप्पर ।
2. चिलम का सरपोश ।
चंबल ^1 संज्ञा स्त्रीलिंग [सं॰ चर्मण्वती]
1. एक नदी जो विध्य पर्वत से निकलकर इटावे से 12 कोस पर जमुना में जा मिली है ।
2. नहरों या नालों के किनारे पर लगी हुई लकड़ी जिससे सिंचाई के लिये पानी ऊपर चढ़ाते हैं । चंबल ^2 संज्ञा पुं॰ पानी की बाढ़ । मुहावरा—चंबल लगना = खूब पानी बढ़ना । जलमय होना ।
चंबल ^1 संज्ञा स्त्रीलिंग [सं॰ चर्मण्वती]
1. एक नदी जो विध्य पर्वत से निकलकर इटावे से 12 कोस पर जमुना में जा मिली है ।
2. नहरों या नालों के किनारे पर लगी हुई लकड़ी जिससे सिंचाई के लिये पानी ऊपर चढ़ाते हैं ।
चंबल नदी मध्य भारत में यमुना नदी की सहायक नदी है। यह नदी "जानापाव पर्वत " महू से निकलती है। इसका प्राचीन नाम "चरमवाती " है। इसकी सहायक नदिया शिप्रा, सिंध, कलिसिन्ध, ओर कुननों नदी है। यह नदी भारत में उत्तर तथा उत्तर-मध्य भाग में राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के धार,उज्जैन,रतलाम, मन्दसौर भीँड मुरैनाआदि जिलो से होकर बहती है। यह नदी दक्षिण मोड़ को उत्तर प्रदेश राज्य में यमुना में शामिल होने के पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच सीमा बनाती है। इस नदी पर चार जल विधुत परियोजना चल रही है। 01 गांधी सागर 02 राणा सागर 03 जवाहर सागर 04 कोटा वेराज (कोटा)। प्रसिद्ध चूलीय जल प्रपातचंबल नदी (कोटा) मे है। यह एक बारहमासी नदी है। इसका उद्गम स्थल जानापाव की पहाडी(मध्य प्रदेश) है। यह दक्षिण में महू शहर के, इंदौर के पास, विंध्य रेंज में मध्य प्रदेश में दक्षिण ढलान से होकर गुजरती है। चंबल और उसकी सहायक नदियां उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के नाले, जबकि इसकी सहायक नदी, बनास, जो अरावली पर्वतों से शुरू होती है इसमें मिल जाती है। चंबल, कावेरी, यमुना, सिन्धु, पहुज भरेह के पास पचनदा में, उत्तर प्रदेश राज्य में भिंड और इटावा जिले की सीमा पर शामिल पांच नदियों के संगम समाप्त होता है। बनास
चम्बल meaning in english