Gandhi = गांधी() (Gandhi)
Category: surname
गांधी स्त्रीलिंग [सं॰ गान्धिक]
1. हरे रंग का एक छोटा कीड़ा । विशेष—यह वर्षा काल में धान के खेतों में अधिक होता है । इससे धान के पौधों को बड़ी हानि पहुँचाती है । इसमें एक तीव्र दुर्गध होती है । रात को यह चिराग के सामने भी उड़कर पहुँचता है और इसके आते ही खटमल की तरह की एक असह्य दु्र्गंध उठती है ।
2. एक घास । †
3. हींग ।
4. किराने की व्यापारी ।
5. वैश्यों की एक जातीय उपाधि या अल्ल ।
6. महात्मा गांधी । अग्रेजों के शासन से भारत को स्वतंत्रता दिलानेवाला एक प्रमुख नेता । इनका पूरा नाम मोहनदास कर्मचंद गांधी था । ये गुजराती थे । इनका जन्म 2 अक्टूबर, 1869 और निधन 30 जनवरी, 1948 को एक व्यक्ति द्वारा गोली मारे जाने के कारण हुआ । यौ॰—गांधी टोपी = श्वेत खददर की किश्तीनुमा टोपी । गाँधी वाद = गांधी जी के विचारों के आधार पर स्थापित या पोषित मत ।
मोहनदास करमचन्द गांधी (2 अक्टूबर 1869 - 30 जनवरी 1948) भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह (व्यापक सविनय अवज्ञा) के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्हें दुनिया में आम जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है। संस्कृत भाषा में महात्मा अथवा महान आत्मा एक सम्मान सूचक शब्द है। गांधी को महात्मा के नाम से सबसे पहले 1915 में राजवैद्य जीवराम कालिदास ने संबोधित किया। उन्हें बापू (गुजराती भाषा में બાપુ बापू यानी पिता) के नाम से भी याद किया जाता है। सुभाष चन्द्र बोस ने 6 जुलाई 1944 को रंगून रेडियो से गान्धी जी के नाम जारी प्रसारण में उन्हें राष्ट्रपिता कहकर सम्बोधित करते हुए आज़ाद हिन्द फौज़ के सैनिकों के लिये उनका आशीर्वाद और शुभकामनाएँ माँगीं थीं। प्रति वर्ष 2 अक्टूबर को उनका जन्म दिन भारत में गांधी जयंती के रूप में और पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के नाम से मनाया जाता है। सबसे पहले गान्धी ने प्रवासी वकील के रूप में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय के लोगों के नागरिक अधिकारों के लिये संघर्ष हेतु रोजगार करना शुरू किया। 1915 में उनकी भारत व
गांधी meaning in english