Krishna = कृष्ण() (Krishna)
Category: god
कृष्ण ^1 वि॰
1. श्याम । काल । सिपाह ।
2. नीला या आसमानी
3. दुष्ट । अनिष्टकर [को॰] । कृष्ण ^2 संज्ञा पु॰ [स्त्रीलिंग कृष्णा]
1. विष्णु के दस अवतारों में आठवाँ अवतार । यदुवंशी वसुदेव के पुत्र, जो भोजवंशी देवक की कन्या देवकी के गर्भ से उत्पन्न हुए थे । विशेष—उस समय देवक के भाई राजा उग्रसेन का पुत्र कंस अपने पिता को कैद करके मथुरा का राज्य करता था । देवकी के विवाह के समय कंस को किसी प्रकार यह बात मालूम हो गई थी कि देवकी के आठवे गर्भ से जो बालक उत्पन्न होगा, वह मुझको मार डालेगा । इसलिये कंस ने देवकी और वसुदेव को अपने यहाँ कैद कर लिया था । देवकी के सात बालकों को तो कंस ने जन्म लेते हो मार डाला था, पर आठवें बालक कृष्ण को, जिनका जन्म भादों की कृष्ण अष्टमी को आधी रात के समय हुआ था, वसुदेव जी गोकुल में जाकर नद के घर रख आए थे । बड़े होने पर कृष्ण ने अनेक अदभुत कार्य किए थे, जिनके कारण शंकित होकर कंस ने उन्हें मरवा डालने के अनेक उपाय किए, पर सब व्यर्थ हुए । अंत में कृष्ण ने कंस को मार डाला । इन्होंने विदर्भ के राजा की कन्या रुक्मणी से विवाह किया था ।
कृष्ण ^1 वि॰
1. श्याम । काल । सिपाह ।
2. नीला या आसमानी
3. दुष्ट । अनिष्टकर [को॰] ।
कृष्ण हिन्दू धर्म में विष्णु के अवतार हैं। सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु सर्वपापहारी पवित्र और समस्त मनुष्यों को भोग तथा मोक्ष प्रदान करने वाले प्रमुख देवता हैं। जब-जब इस पृथ्वी पर असुर एवं राक्षसों के पापों का आतंक व्याप्त होता है तब-तब भगवान विष्णु किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पृथ्वी के भार को कम करते हैं। वैसे तो भगवान विष्णु ने अभी तक तेईस अवतारों को धारण किया। इन अवतारों में उनके सबसे महत्वपूर्ण अवतार श्रीराम और श्रीकृष्ण के ही माने जाते हैं। श्री कृष्ण का जन्म चन्द्रवंश के यदुकुल में हुआ थायह अवतार उन्होंने वैवस्वत मन्वन्तर के अट्ठाईसवें द्वापर में श्रीकृष्ण के रूप में देवकी के गर्भ से मथुरा के कारागर में लिया था। वास्तविकता तो यह थी इस समय चारों ओर पाप कृत्य हो रहे थे। धर्म नाम की कोई भी चीज नहीं रह गई थी। अतः धर्म को स्थापित करने के लिए श्रीकृष्ण अवतरित हुए थे। ब्रह्मा तथा शिव -प्रभृत्ति देवता जिनके चरणकमलों का ध्यान करते थे, ऐसे श्रीकृष्ण का गुणानुवाद अत्यंत पवित्र है। श
कृष्ण meaning in english