storm = तूफान() (Toofan)
तूफान
तूफान संज्ञा पुं॰ [अ॰ तूफान]
१. डुबानेवाली बाढ ।
२. वायु के वेग का उपद्रव । ऐसा अंधड़ जिसमें खूब धूल उठे, पानी बरसे, बादल गरजें तथा इसी प्रकार के और उत्पात हों । आँधी । क्रि॰ प्र॰—आना । —उठना ।
३. आपत्ति । ईति । प्रलय । आफत ।
४. हल्लागुल्ला । वावैला ।
५. झगडा । बखेडा़ । उपद्रव । दंगा फसाद । हलचल । जैस,— थोडी़ सी बात के लिये इतना तूफान खडा़ करने की क्या जरूरत? । क्रि॰ प्र॰—उठना । —खडा़ करना ।
६. ऐसा कलंक या दोषारोपण जिससे कोई भारी उपद्रव खडा़ हो । झूठा दोषारोपण । तोहमत । क्रि॰ प्र॰—उठना । —उठाना । मुहा॰—तूफान जोड़ना या बाँधना = झूठा कलंक लगाना । झूठा दोषारोपण करना । तूफान बनाना = दे॰ 'तूफान जोड़ना' ।
तूफ़ान या आँधी पृथ्वी या किसी अन्य ग्रह के वायुमंडल में उत्तेजना की स्थिति को कहते हैं जो अक्सर सख़्त मौसम के साथ आती है। इसमें तेज़ हवाएँ, ओले गिरना, भारी बारिश, भारी बर्फ़बारी, बादलों का चमकना और बिजली का चमकना जैसे मौसमी गतिविधियाँ दिखती हैं। आमतौर पर तूफ़ान आने से साधारण जीवन पर बुरा असर पड़ता है। यातायात और अन्य दैनिक क्रियाओं के अलावा, बाढ़ आने, बिजली गिरने और हिमपात से जान व माल की हानि भी हो सकती है। रेगिस्तान जैसे शुष्क क्षेत्रों में रेतीले तूफ़ान और समुद्रों में ऊँची लहरों जैसी ख़तरनाक स्थितियाँ भी पैदा हो सकती हैं। इसके विपरीत बारिश व हिमपात से कुछ इलाक़ों में सूखे की समस्या में मदद भी मिल सकती है। मौसम-वैज्ञानिक अनुमान लगाते हैं कि हर साल पृथ्वी पर लगभग १.६ करोड़ गरज-चमक वाले तूफ़ान आते हैं।
तूफान meaning in english