Gautam = गौतम(noun) (Gautam)
Category: person
Sub Category: male name
गौतम संज्ञा पुं॰
1. गोतम ऋषि के वंशज ।
2. न्याय शास्त्र के प्रसिद्ध आचार्य और प्रणेता एक ऋषि । विशेष—यह इसा से प्रायः600 वर्ष पहले हुए थे ।
3. रामायण, महाभारत और पुराणों आदि के अनुसार एक ऋषि । विशेष—इन्होंने अपनी स्त्री अहिल्या को इंद्र के साथ अनुचित संबंध करने के कारण शाप देकर पत्थर बना दिया था, जिसका उद्धार भगवान रामचंद्र ने किया था ।
4. बुद्धदेव का एक नाम ।
5. सप्तर्षिमंड़ल के ताराओं में से एक ।
6. एक पर्वत का नाम । विशेष—यह नासिक के पास है और इसमें से गोदावरी नदी निकलती है ।
7. क्षत्रियों का एक भेद ।
8. भूमिहारों का एक भेद ।
9. एक ऋषि जिन्होने स्मृति बनाई है ।
10. गौतम ऋषि के पुत्र शतानंद [को॰] ।
11. कृपाचार्य [को॰] ।
12. एक विष [को॰] ।
संस्कृत साहित्य में गौतम का नाम अनेक विद्याओं से संबंधित है। वास्तव में गौतम ऋषि के गोत्र में उत्पन्न किसी व्यक्ति को 'गौतम' कहा जा सकता है अत: यह व्यक्ति का नाम न होकर गोत्रनाम है। वेदों में गौतम मंत्रद्रष्टा ऋषि माने गए हैं। एक मेधातिथि गौतम, धर्मशास्त्र के आचार्य हो गए हैं। बुद्ध को भी 'गौतम' अथवा (पाली में 'गोतम') कहा गया है। न्यायसूत्रों के रचयिता भी गौतम माने जाते हैं। उपनिषदों में भी गौतम नामधारी अनेक व्यक्तियों का उल्लेख मिलता है। पुराणों, महाभारत तथा रामायण में भी गौतम की चर्चा है। यह कहना कठिन है कि ये सभी गौतम एक ही है। रामायण में ऋषि गौतम तथा उनकी पत्नी अहल्या की कथा मिलती है। अहल्या के शाप का उद्धार राम ने मिथिला के रास्ते में किया था। अत: गौतम का निवास मिथिला में ही होना चाहिए और यह बात मिथिला में 'गौतमस्थान' तथा 'अहल्यास्थान' नाम से प्रसिद्ध स्थानों से भी पुष्ट होती है। चूँकि न्यायशास्त्र के लिये मिथिला विख्यात रही है अत: गौतम (नैयायिक) का मैथिल होना इसका मुख्य कारण हो सकता है।
गौतम meaning in english