aspect = पहलू(adjective) (Pahlu)
पहलू संज्ञा पुं॰ [फारसी]
1. शरीर में काँख के नीचे वह स्थान जहाँ पसलियाँ होती हैं । बगल और कमर के बीच का वह भाग जहाँ पसलियाँ होती हैं । कक्ष का अधोभाग । पार्श्व । पाँजर । मुहावरा—(किसी का) पहलू गरम करना = किसी के शरीर से विशेषतः प्रेयसी या प्रेमपात्र का प्रेमी के शरीर से सटकर बैठना । किसी के पहलू से अपना पहलू सटा या लगाकर बैठना । किसी के अति समीप बैठकर उसे सुखी करना । (किसी से) पहलू गरम करना = किसी को विशेषतः प्रेयसी या प्रेमपात्र को शरीर से सटाकार बैठाना । किसी को अपनी बगल में इस प्रकार बैठाना कि उसका पहलू अपने पहलू से लगा रहे । मुहब्बत में बैठाना । पहलू में बैठना = किसी के पहलू से अपना पहलू लगाकर बैठना । किसी का पहलू गरम करना = बिलकुल सटकर बैठना । अति समीप बैठना । पहलू में बैठाना = किसी के पहलू को अपने पहलू से लगाकर बैठाना । बिलकुल सटाकर बैठाना । अति समीप बैठाना । पहलू में रहना = पहलू में बैठा रहना । पहलू गरम करना । लग या सटकर रहना । आस पास रहना । अति समीप रहना ।
2. किसी वस्तु का दायाँ अथवा बायाँ भाग । पार्श्व भाग । बाजू । बगल ।
3. सेना का दाहना या बायाँ भाग । सैन्यपार्श्व । फौज का पहलू । जैसे,—वह अपने दो हजार सवारों के साथ शत्रुसेना के दाएँ पहलू पर बाज की तरह टूट पड़ा । मुहावरा—पहलू दबाना = (1) आक्रमणकारी सेना का विपक्षी की सेना अथवा नगर के एक ओर बराबर में पहुँच जाना या जा पड़ना । अपनी सेना को बढ़ाते हुए विपक्ष की सेना के या नगर के दाहने या बाएँ पहुँच जाना । शत्रु की सेना या नगर पर एक ओर से आक्रमण कर देना । जैसे,—सायं- काल से कुछ पहले ही उसने शाही फौज का पहलू जा दबाया । (2) अपनी सेना के एक पहलू को कुछ पीछे रखते और दूसरे को आगे करते हुए, चढ़ाई में आगे बढ़ना । एक पहलू को दबाते और दूसरे को उभारते हुए आगे बढ़ना । पहलू बचाना = (1) मुठ भेड़ बचाते हुए निकल जाना । कतराक र निकल जाना । (2) किसी काम से जी चुराना । टाल जाना । जैसे,—जब जब ऐसा मौका आता है तब तब आप पहलू बचा जाते हैं । पहलू पर होना = सहायक होना । मददगार होना । पक्ष पर होना । जैसे,—तुम्हारे पहलू पर आज कौन है ?
4. करवट । बल । दिशा । तरफ । जैसे,—(क) किसी पहलू चैन नहीं पड़ता । (ख) हर पहलू से देख लिया, चीज अच्छी है ।
5. पड़ोस । आसपास । किसी के अति निकट का स
पहलू meaning in english