जड़ (Jad) = The root
जड़ ^1 वि॰ [सं॰ जड]
1. जिसमें चेतनता न हो । अचेतन ।
2. जिसकी इंद्रियों की शक्ति मारी गई हो । चेष्टाहीन । स्तब्ध
3. मंदबुद्धि । नासमझ । मूर्ख ।
4. सरदी का मार या ठिठुरा हुआ ।
5. शीतल । ठंढा ।
6. गुँगा । मूक । 7 जिसे सुनाई न दे । बहरा ।
8. अनजाना । अनभिज्ञ ।
9. जिसके मन में मोह हो । जो वेद पढ़ने में असमर्थ हो (दायभाग) । जड़ ^2 संज्ञा पुं॰ [सं॰ जडम्]
1. जल । पानी ।
2. बरफ ।
3. सीसा नाम की धातु ।
4. कोई भी अचेतन पदार्थ (को॰) । जड़ ^3 संज्ञा स्त्रीलिंग [सं॰ जटा (= वृक्ष की जड़)] वृक्षों और पौधों आदि का वह भाग जो जमीन के अंदर दबा रहता है और जिसके द्वारा उनका पोषण होता है । मूल । सोर । विशेष—जड़ के मुख्य दो भेद हैं । एक मूसल या डंडे के आकार की होती है और जमीन के अंदर सीधी नीचे की और जाती है; और दूसरी झकरा जिसके रेशे जमीन के अंदर बहुत नीचे नहीं जाते और थोड़ी ही गहराई में चारो तरफ फैलते है । सिचाई का पानी और खाद आदि जड़ के द्रारा ही वृक्षों और पौधों तक पहुँचती है । यौ॰—जड़मूल । वह जिसके ऊपर कोई चीज स्थित हो । नींव । बुनियाद । मुहावरा—जड़ उखाड़ना, काटना या खोदना = किसी प्रकार की हानि पहुँचाकर या बुराई करके समूल नाश करना । ऐसा नष्ट करना जिसमें वह फिर अपनी पूर्वस्थिति तक न पहुँच सके । खड़ जमना = द्दढ़ या स्थायी होना । जड़ पकड़ना जमना । दृढ़ होना । मजबूत होना । जड़ पड़ना=नींव पड़ना बुनियाद पड़ना । शुरू होना । जड़ बुनियाद से, जड़मूल से = आमुलतः । समूल । जड़ में पानी देना या भरना = दे॰ 'जड़ उखाड़ना' । जड़ में मट्ठा डालना = सर्वनाश का प्रयोग करना । जड़ सींचना = आधार को पुष्ट करना ।
3. हेतु । कारण । सबब । जैसे,—यही तो सारे झगड़ों की जड़ है ।
4. वह जिसपर कोई चीज अवलंबित हो । आधार ।
जड़ ^1 वि॰ [सं॰ जड]
1. जिसमें चेतनता न हो । अचेतन ।
2. जिसकी इंद्रियों की शक्ति मारी गई हो । चेष्टाहीन । स्तब्ध
3. मंदबुद्धि । नासमझ । मूर्ख ।
4. सरदी का मार या ठिठुरा हुआ ।
5. शीतल । ठंढा ।
6. गुँगा । मूक । 7 जिसे सुनाई न दे । बहरा ।
8. अनजाना । अनभिज्ञ ।
9. जिसके मन में मोह हो । जो वेद पढ़ने में असमर्थ हो (दायभाग) । जड़ ^2 संज्ञा पुं॰ [सं॰ जडम्]
1. जल । पानी ।
2. बरफ
Hindi Dictionary. Devnagari to roman Dictionary. हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष। देवनागरी और रोमन लिपि में। एक लाख शब्दों का संकलन। स्थानीय और सरल भाषा में व्याख्या।
मूल, मूर्ख, अज्ञान, मूढ़, नींव,