दूर (Door) = away
Category: adverb
दूर क्रि॰ वि॰ [सं॰, मि॰ फारसी दूर] देश, काल या संबंध आदि के विचार से बहुत अंतर पर । बहुत फासले पर । पास या निकट का उलटा । जैसे,—(क) वे टहलते टहलते बहुत दूर चले गए । (ख) आप दूर से ही रास्ता बतलाना खूब जानते हैं । (ग) अभी लड़के की शादी बहुत दूर है । (घ) हमारा इनका बहुत दूर तक का रिश्ता है । (ङ) दिल्लगी करते करते वे बहुत दूर तक पहुँच गए, बाप दादे तक की गालियाँ देने लगे । मुहावरा—दूर करना = (1) अलग करना । जुदा करना । अपने पास से हटाना । (2) न रहने देना । मिटाना । जैसे,—(क) कपडे़ का धब्बा दूर कर दो । (ख) दो चार दफे आने जाने से तुम्हारा डर दूर हो जायगा । दूर की कौडी़ लाना = दूर की सूझ । कल्पना की उडा़न । उ॰—क्योंकि वह भी बहुत दूर की कौडी़ लाया है । —प्रेमघन॰, भा॰ 2, पृ॰ 227 । दूर की सुझाना = अनुपस्थित या भविष्य की झलक दिखाना । उ॰—सूझकर सूझता नहीं जिनको वे उन्हें दूर से सुझाते । हैं । —चोखे॰, पृ॰ 38 । दूर की सुझना = असंबद्ध बात कहना । उ॰—बरफ नहीं एक वह लाओ संखिया इनके लिये बरफ लाओ ! क्या दूर की सूझी है । —फिसाना॰, भा॰ 3, पृ॰ 31 । दूर क्यों जायँ या जाइए = अपरिचित या दूर का दृष्टांत न लेकर परिचित और निकटवाले का ही विचार करें । जैसे,—दूर क्यों जायँ अपने अपने पडो़सी की ही बात लीजिए । दूर दूर करना = पास न आने देना । अत्यंत घृणा और तिरस्कार करना । दूर भागना या रहना = बहुत घृणा या तिरस्कार के कारण बिलकुल अलग रहना । बहुत बचना । पास न जाना । जैसे,—हम तो ऐसे लोगों से सदा दूर भागते (या रहते) हैं । दूर रहना = कोई संबंध न रखना । बहुत बचना । जैसे,—ऐसी बातों से जरा दूर रहा करो । दूर होना = (1) हट जाना । अलग हो जाना । छट जाना । (2) मिट जाना । नष्ट हो जाना । न रहना । दूर पहुँचना = (1) साधन या सामर्थ्य के बाहर । शक्ति आदि के बाहर । (2) दूर की बात सोचना । बहुत बारीक बात सोचना । दूर की बात = (1) बारीक बात । (2) कठिन या दुःसाध्य बात । (3) बहुत आगे चलकर आनेवाली बात । अनुपस्थित बात । दूर की कहना = बहुत समझदारी की बात कहना । दुरदर्शिता की बात कहना । दूर ^2 वि॰ जो दूर हो । जो फासले पर हो । जैसे, दूर देश ।
दूर क्रि॰ वि॰ [सं॰, मि॰ फारसी दूर] देश, काल या संबंध आदि के विचार से बहुत अंतर पर । बहुत फासले पर । पास या निकट का उलटा । जैसे,—(क) वे टहलते
Hindi Dictionary. Devnagari to roman Dictionary. हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष। देवनागरी और रोमन लिपि में। एक लाख शब्दों का संकलन। स्थानीय और सरल भाषा में व्याख्या।
फासला, दूर, परे, अंतर,