सुंदरी (Sundari) = The beautiful
सुंदरी ^१ वि॰ स्त्री॰ [सं॰ सुन्दरी] रूपवती । खूबसूरत । सुंदरी ^२ संज्ञा स्त्री॰
१. सुंदर स्त्री ।
२. हलदी । हरिद्रा ।
३. एक प्रकार का बड़ा जंगली पेड़ । विशेष—यह पेड़ सुंदर वन में बहुत होता है । इसकी लकड़ी बहुत मजबूत होती है और नाव, संदूक, मेज, कुरसी आदि सामान बनाने के काम में आती और इमारतों में भी लगती है । यह पेड़ खारे पानी के पास ही उग सकता है; मीठा पानी पाने से सूख जाता है ।
४. त्रिपुरसुंदरी देवी ।
५. एक योगिनी का नाम ।
६. सवैया नामक छंद का एक भेद जिसमें आठ सगण और एक गुरु होता है । उ॰—सब सों गहि पानि मिले रघुनंदन भेंटि कियो सबको सुखभागी । यहि औसर की हर सुंदरी मूरति राखि जपै हिय में अनुरागी । छंदः॰, पृ॰ २४७ ।
७. बारह अक्षरों का एक वर्णवृत्त जिसमें एक नगण, दो भगण और एक रगण होता है । द्रुतविलंबित । ८, तेईस अक्षरों की एक वर्णवृत्ति जिसमें क्रमशः दो सगण, एक भगण, एक सगण, एक नगण, दो जगण और एक लघु तथा एक एक गुरु होता है । छंदप्रभाकर में इसे 'सुंदरि' कहा है । उ॰—सस भा स तजो जों लगि सखि ! ढूँढ़ौं कुंजगली बिछुरी हरि सोँ । —छंदः॰, पृ॰ २३७ ।
९. एक प्रकार की मछली ।
१०. माल्यवान राक्षस की पत्नी जो नर्मदा नामक गंधर्वी की कन्या थी ।
११. श्वफल्क की कन्या का नाम (को॰) ।
१२. वैश्वानर की एक दुहिता (को॰) । सुंदरी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [?] सितार, इसराज आदि में लगे वे लोहे या पीतल के परदे जो विभिन्न स्वरों के स्थान होते हैं ।
सुंदरी ^१ वि॰ स्त्री॰ [सं॰ सुन्दरी] रूपवती । खूबसूरत । सुंदरी ^२ संज्ञा स्त्री॰
१. सुंदर स्त्री ।
२. हलदी । हरिद्रा ।
३. एक प्रकार का बड़ा जंगली पेड़ । विशेष—यह पेड़ सुंदर वन में बहुत होता है । इसकी लकड़ी बहुत मजबूत होती है और नाव, संदूक, मेज, कुरसी आदि सामान बनाने के काम में आती और इमारतों में भी लगती है । यह पेड़ खारे पानी के पास ही उग सकता है; मीठा पानी पाने से सूख जाता है ।
४. त्रिपुरसुंदरी देवी ।
५. एक योगिनी का नाम ।
६. सवैया नामक छंद का एक भेद जिसमें आठ सगण और एक गुरु होता है । उ॰—सब सों गहि पानि मिले रघुनंदन भेंटि कियो सबको सुखभागी । यहि औसर की हर सुंदरी मूरति राखि जपै हिय में अनुरागी । छंदः॰, पृ॰ २४७ ।
७. बारह अक्षरों का एक वर्णवृत्त जिसमें एक नगण, दो भगण और एक रगण हो
Hindi Dictionary. Devnagari to roman Dictionary. हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष। देवनागरी और रोमन लिपि में। एक लाख शब्दों का संकलन। स्थानीय और सरल भाषा में व्याख्या।