चोट (Chot) = injury
चोट संज्ञा स्त्रीलिंग [सं॰ चुट (= काटना)]
1. एक वस्तु पर किसी दूसरी वस्तु का वेग के साथ पतन या टक्कर । आघात । प्रहार । मार । जैसे,— लाठी की चोट, हथौडे की चोट । उ॰— पत्थर की चोट से यह शीशा फूटा है । — (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰ — देना । — पडना । — पहुँचाना । — मारना । — लगना । — लगाना । — सहना । मुहावरा— चोट खाना = आघात ऊपर लेना । प्रहार सहना ।
2. आघात या प्रहार का प्रभाव । घाव । जख्म । जैसे, — (क) चोट पर पट्टी बाँध दो । (ख) उसे सिर में बडी चोट आई । यौ॰— चोट चपेट = घाव । जख्म । क्रि॰ प्र॰— आन । — पहुँचना । —लगना । मुहावरा—चोट उभरना = चोट में फिर से पीडा होना । चोट खाए हुए स्थान का फिर से दर्द करना ।
3. किसी को मारने के लिये हथियार आदि चलाने की क्रिया । वार । आक्रमण । क्रि॰ प्र.— करना । — सहना । मुहा.— चोट खाली जाना = वार का निशाने पर न बैठना । आक्रमण व्यर्थ होना । चोट बचाना = चोट न लगने देना ।
4. किसी हिंसक पशु का आक्रमण । किसी जानवर का काटने या खाने के लिये झपटना । जैसे, —यह जानवर आदमियों पर बहुत कम चोट करता है । क्रि॰ प्र॰ — करना ।
5. हृदय पर का आघात । मानसिक व्यथा । मर्मभेदी दु:ख । शोक । संताप । जैसे, — इस दुर्घटना से उन्हें बडी चोट पहुँची ।
6. किसी के अनिष्ट के लिये चली हुई चाल । एक़ दूसरे को परास्त करने की युक्ति । एक दूसरे की हानि के लिये दाँव पेंच । चकाचकी । जैसे, — आजकल दोनों में खूब चोटें चल रही हैं । क्रि॰ प्र॰— चलना ।
7. व्यंग्यपूर्ण विवाद । आवाजा । बौछार । ताना । जैसे,— इन दोनों कवियों में खूब चोटें चलती हैं ।
8. विश्वासघात । धोखा । दगा । जैसे,— यह आदमी ठीक वक्त पर चोट कर जाता है ।
9. बार । दफा । मरतबा । उ॰— (क) आओ एक चोट हमारी तुम्हारी हो जाय । (ख) कल यह बूलबूल कईचोट लडा । विशेष— इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग प्राय: ऐसे ही कार्यों के लिये होता है जिसमें विरोध की भावना होती है ।
जीवित शरीर को किसी भी तरीके का नुकसान चोट कहलाता है। आई पी सी (IPC) के सेक्शन 44 में कहा गया है कि, "किसी भी व्यक्ति को शरीर, मन, प्रतिष्ठा या संपत्ति में किसी भी वजह से अवैध रूप से किया गया नुकसान चोट कहलाता है। "प्रमुख आघात में लंबे समय तक विकलांगता या मौत का कारण बनने की क्षमता होती है। मुख्य रूप से चोट द
Hindi Dictionary. Devnagari to roman Dictionary. हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष। देवनागरी और रोमन लिपि में। एक लाख शब्दों का संकलन। स्थानीय और सरल भाषा में व्याख्या।
chot mining in Hindi