चंदा (Chanda) = Moon
Category: person
Sub Category: Celestical body
चंदा वि॰ [फा॰]
1. इतना ।
2. बहुत । अधिक । चंदा ^1 संज्ञा पुं॰ [सं॰ चन्द्र या चन्द ] चंद्रमा । उ॰—ज्यों चकोर चंदा को निरखै इत उत दृष्टि न जाहि । सूर श्याम बिन छिन छिन युग सम क्यों करि रैन बिहाँहि । —सूर (शब्द॰) । यौ॰—चंदामामा = लडकों को बहलाने का एक पद । जैसे,— 'चंदा मामा दौडि आ । दूध भरी कटोरिया' इत्यादि । चंदा ^2 संज्ञा पुं॰ [फा॰ चंद (=कई एक)]
1. वह थोडा थोडा धन जो कई एक आदमियों से उनके इच्छानुसार किसी कार्य के लिये लिया जाय । बेहरी । उगाही । बरार ।
2. किसी सामयिक पत्र या पुस्तक आदि का बार्षिक या मासिक मूल्य ।
3. वह धन जो किसी सभा, सोसाइटी आदि की उनके सदस्यों या सहायकों द्वारा नियत समय पर दिया जाता है ।
चंदा वि॰ [फा॰]
1. इतना ।
2. बहुत । अधिक । चंदा ^1 संज्ञा पुं॰ [सं॰ चन्द्र या चन्द ] चंद्रमा । उ॰—ज्यों चकोर चंदा को निरखै इत उत दृष्टि न जाहि । सूर श्याम बिन छिन छिन युग सम क्यों करि रैन बिहाँहि । —सूर (शब्द॰) । यौ॰—चंदामामा = लडकों को बहलाने का एक पद । जैसे,— 'चंदा मामा दौडि आ । दूध भरी कटोरिया' इत्यादि ।
चंदा वि॰ [फा॰]
1. इतना ।
2. बहुत । अधिक ।
चंदा में भारत के बिहार राज्य के अन्तर्गत मगध मण्डल के औरंगाबाद जिले का एक गाँव है।
Hindi Dictionary. Devnagari to roman Dictionary. हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष। देवनागरी और रोमन लिपि में। एक लाख शब्दों का संकलन। स्थानीय और सरल भाषा में व्याख्या।