मद्र (Madra) = Madr
मद्र संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक प्राचीन देश का वैदिक नाम । यह देश कश्यप सागर के दक्षिणी किनारे पर पश्चिम की और था । ऐतरेय ब्राह्मण में इसे उत्तर कुरु लिखा है ।
२. पुराणानुसार रावी और झेलम नदियों के बीच के देश का नाम ।
३. हर्ष ।
४. मद्र दश के राजा [को॰] ।
५. मंगल । शुभ [को॰] ।
यह महाभारत कालीन एक शक्तिशाली जनपद था। राजा शल्य इसके शासक थे। पांडवों की माँ और शल्य की बहन माद्री का नाम इसी जनपद के नाम पर पड़ा।
Hindi Dictionary. Devnagari to roman Dictionary. हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष। देवनागरी और रोमन लिपि में। एक लाख शब्दों का संकलन। स्थानीय और सरल भाषा में व्याख्या।