पटा (Pata) = Grate
पटा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पट] प्रायः दो हाथ लंबी किर्च के आकार की लोहे की फट्टी जिससे तलवार की काट और बचाव सीखे जाते हैं । उ॰—पटा पवड़िया ना लहै, पटा लहै कोई सूर । — दरिया॰, पृ॰ १५ । पटा पु ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पट्ट] पीढ़ा । पटरा । उ॰—चौकी पीढ़ी पटा झारी पनिगह, पलइठि तेआए आसन । —वर्ण- रत्नाकर, पृ॰ १२ । मुहा॰—पटाफेर = विवाह की एक रस्म जिसमें वर वधू के आसन परस्पर अदल बदल दिए जाते हैं । पटा बाँधना = पटरानी बनाना । उ॰—चौदह सहस तिया में तोको पटा बँधाऊँ आज । —सूर (शब्द॰) ।
२. (पट की तरह समतल होने के कारण) गंडस्थल । जैसे, कनपटा, कनपटी । यौ॰—पटाझर । पटा पु ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पट्ट]
१. अधिकारपत्र । सनद । पट्टा । उ॰—(क)विधि के कर को जो पटो लिखि पायो । — तुलसी (शब्द॰) । (ख) सतगुरु साह साध सौदागर भक्ति पटो लिखवइयो हो । —धरम॰, पृ॰ ११ ।
२. पगडी़ या कलँगी की तरह का एक भूषण जो पहले राजाओं द्वारा किसी विशिष्ट कार्य में, सफलता प्राप्त करने या श्रेष्ठ वीरता- प्रदर्शन पर सामंतों को दिया जाता था । उ॰—सिर पटा छाप लोहान होइ । लग्गें सु सरह सय पाइ लोइ । —पृ॰ रा॰, ४ । १५ । पटा पु ^४ संज्ञा पुं॰ [हिं पटना] लेन देन । क्रय विक्रय । सौदा । उ॰—मन के हटा में पुनि प्रेम को पटा भयो । —पद्माकर (शब्द॰) । पटा ^५ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰]
१. चौड़ी लकीर । धारी ।
२. लगाम की मुहरी ।
३. चटाई ।
४. दे॰ 'पट्टा' ।
पटा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पट] प्रायः दो हाथ लंबी किर्च के आकार की लोहे की फट्टी जिससे तलवार की काट और बचाव सीखे जाते हैं । उ॰—पटा पवड़िया ना लहै, पटा लहै कोई सूर । — दरिया॰, पृ॰ १५ । पटा पु ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पट्ट] पीढ़ा । पटरा । उ॰—चौकी पीढ़ी पटा झारी पनिगह, पलइठि तेआए आसन । —वर्ण- रत्नाकर, पृ॰ १२ । मुहा॰—पटाफेर = विवाह की एक रस्म जिसमें वर वधू के आसन परस्पर अदल बदल दिए जाते हैं । पटा बाँधना = पटरानी बनाना । उ॰—चौदह सहस तिया में तोको पटा बँधाऊँ आज । —सूर (शब्द॰) ।
२. (पट की तरह समतल होने के कारण) गंडस्थल । जैसे, कनपटा, कनपटी । यौ॰—पटाझर । पटा पु ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पट्ट]
१. अधिकारपत्र । सनद । पट्टा । उ॰—(क)विधि के कर को जो पटो लिखि पायो । — तुलसी (शब्द॰) । (ख) सतगुरु साह साध सौदागर भक्ति पटो लिखवइयो हो । —धरम॰, पृ॰ ११ ।
२. पगडी़ या कलँगी
Hindi Dictionary. Devnagari to roman Dictionary. हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष। देवनागरी और रोमन लिपि में। एक लाख शब्दों का संकलन। स्थानीय और सरल भाषा में व्याख्या।