अर्जुन (Arjun) = Arjun
Category: hindu male name
Sub Category: tree
अर्जुन ^1 संज्ञा पुं॰
1. वह वृक्ष जो दक्खिन से अवध तक नदियों के किनारे होता है । विशेष—यह बरमा और लंका में भी होता है । इसके पत्ते टसर के कीड़ों को खिलाए जाते हैं । छाल, चमड़ा, सिझाने, रंग बनाने तथा दवा के काम में आती है । इससे एक स्वच्छ गोंद निकलती है जो दवा के काम में आती है । लकड़ी से खेती के औजार तथा नाव और गाड़ी आदि बनती है । इसको जलाने से राख में चूने का भाग अधिक निकलता है । पर्या॰—शिवभल्ल । शंबर । ककुम । काहु ।
2. पाँच पांड़वों में से मँझले का नाम । ये बड़े वीर और धनु- र्विद्या में निपुण थे । पर्या॰—फाल्गुन । जिष्णु । किरीटी । श्वेतवाहन । वृहन्नल । धनंजय । पार्थ । कपिध्वज । सव्यसाची । गांडीवधन्वा । गांडीवी । वीभत्सु । पांडुनंदन । गुडाकेश । मध्यम पांडव । विजय । राधाभेदी ऐंद्रि ।
2. हैहयवंशई एक राजा । सहस्त्रार्जुन ।
4. सफेद कनैल ।
5. मोर ।
6. आँख का एक रोग जिसमें आँख में सफेद छीटे पड़ जाते हैं । फूली ।
7. एकलौना बेटा ।
8. अर्जुन (वैदिक) ।
9. इंद्र [को॰] ।
10. चाँदी [को॰] ।
11. सोना [को॰] ।
12. दूब [को॰] ।
13. सफेद रंग [को॰] । अर्जुन ^2 वि॰
1. उज्वल । सफेद ।
2. शुभ्र । स्वच्छ । अर्जुन बदर संज्ञा पुं॰ अर्जुन नामक पौधे का रेशा [को॰] ।
अर्जुन ^1 संज्ञा पुं॰
1. वह वृक्ष जो दक्खिन से अवध तक नदियों के किनारे होता है । विशेष—यह बरमा और लंका में भी होता है । इसके पत्ते टसर के कीड़ों को खिलाए जाते हैं । छाल, चमड़ा, सिझाने, रंग बनाने तथा दवा के काम में आती है । इससे एक स्वच्छ गोंद निकलती है जो दवा के काम में आती है । लकड़ी से खेती के औजार तथा नाव और गाड़ी आदि बनती है । इसको जलाने से राख में चूने का भाग अधिक निकलता है । पर्या॰—शिवभल्ल । शंबर । ककुम । काहु ।
2. पाँच पांड़वों में से मँझले का नाम । ये बड़े वीर और धनु- र्विद्या में निपुण थे । पर्या॰—फाल्गुन । जिष्णु । किरीटी । श्वेतवाहन । वृहन्नल । धनंजय । पार्थ । कपिध्वज । सव्यसाची । गांडीवधन्वा । गांडीवी । वीभत्सु । पांडुनंदन । गुडाकेश । मध्यम पांडव । विजय । राधाभेदी ऐंद्रि ।
2. हैहयवंशई एक राजा । सहस्त्रार्जुन ।
4. सफेद कनैल ।
5. मोर ।
6. आँख का एक रोग जिसमें आँ
Hindi Dictionary. Devnagari to roman Dictionary. हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष। देवनागरी और रोमन लिपि में। एक लाख शब्दों का संकलन। स्थानीय और सरल भाषा में व्याख्या।