सेना (Sena) = army
फ़ौज़सेना ^1 संज्ञा स्त्रीलिंग
1. युद्ध की शिक्षा पाए हुए और अस्त्र- शस्त्र से सजे मनुष्यों का बड़ा समूह । सिपाहियों का गरोह । फौज । पलटन । विशेष—भारतीय युद्धकला में सेना के चार अंग माने जाते थे— पदाति, अश्व, गज और रथ । इन अंगों से पूर्ण समूह सेना कहलाता था । सैनिकों या सिपाहियों को समय पर वेतन देने की व्यवस्था आजकल के समान ही थी । यह वेतन कुछ तो भत्ते या अनाज के रूप में दिया जाता था और कुछ नकज । महाभारत के सभापर्व में नारद ने युधिष्ठिर को उपदेश दिया है कि 'कच्चिद्बल्स्य भक्तं च वेतनं च यथोचितम् । सम्प्रा- प्तकाले दतव्यं ददासि न विकर्षसि' । चतुरंग दल के अतिरिक्त सेना के और विभाग होते थे—विष्टि, नौका, चर और देशिक । सब प्रकार के सामान लादने और पहुँचाने का प्रबंध 'विष्टि' कहलाता था । 'नौका' का भी लड़ाई में काम पड़ता था । 'चरों' के द्वारा प्रतिपक्ष के समाचार मिलते थे । 'देशिक' स्थानीय सहायक हुआ करते थे जो अपने स्थान पर पहुँचने पर सहायता पहुँचाया करते थे । सेना के छोटे छोटे दलों को 'गुल्म' कहते थे । पर्या॰—चतुरंग । बल । ध्वजिनी । वाहिनी । पृतना । चमू । अनीकिनी । सैन्य । वरुथिनी । अनीक । चक्र । वाहना । गुल्मिनी । वरचक्षु ।
2. भाला । बरछी । शक्ति । साँग ।
3. इंद्र का वज्र ।
4. इंद्राणी ।
5. वर्तमान अवसर्पिणी के तीसरे अर्हत् शंभव की माता का नाम (जन) ।
6. एक उपाधि जो पहले अधिकतर वेश्याओं के नामों में लगी रहती थी । जैसे,—वसंतसेना ।
7. सेना की छोटी टुकड़ी जिसमें 3 हाथी, 3 रथ, 9 अश्व और । 15 पदाति रहते हैं (को॰) । सेना ^2 क्रि॰ स॰ [सं॰ सेवन]
1. सेवा करना । खिदमत करना । किसी को आराम देना या उसका काम करना । नौकरी बजाना । टहल करना । उ॰—सेइय ऐसे स्वामि को जो राखै निज मान । —कबीर (शब्द॰) । मुहावरा—चरण सेना = तुच्छ चाकरी बजाना ।
2. आराधना करना । पूजना । उपासना करना । उ॰—(क) तातें सेइय श्री जदुराई । (ख) सेवत सुलभ उदार कल्पतरु पारबतीपति परम सुजान । —तुलसी (शब्द॰) ।
3. नियम- पूर्वक व्यवहार करना । काम में लाना । इस्तेमाल करना । नियम के साथ खाना पीना या लगाना । उ॰—(क) आसव सेइ सिखाए सखीन के सुंदरि मंदिर में सुख सोवै । —देव (शब्द॰) । (ख) निपट लजीली नवल तिय बहँकि बारुनी सेइ । त्योंत्यों अति मीठी लगै ज्यो
Hindi Dictionary. Devnagari to roman Dictionary. हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष। देवनागरी और रोमन लिपि में। एक लाख शब्दों का संकलन। स्थानीय और सरल भाषा में व्याख्या।
फौज, आर्मी, सैन्य,