सोना (Sona) = gold
सोना पु॰सोना ^1 संज्ञा पुं॰ [सं॰ सुवर्ण, स्वर्ण, प्रा॰ सोष्ण (=सोण)]
1. सुंदर उज्वल पीले रंग की एक प्रसिद्ध बहुमूल्य धातु जिसके सिक्के और गहने आदि बनते है । विशेष— यह खानों में या स्लेट अथवा पहाड़ों की दरारों में पाया जाता है । यह प्रायः कंकड़ के रुप में मिलता है । कंकड़ को चूर कर और पानी का तरारा देकर धूल, मिट्टी आदि बहा दी जाती है और सोना अलग कर लिया जाता है । कभी कभी सोना विशुद्ध अवस्था में भी मिल जाता है । पर प्रायः लोहे, तांबे तथा अन्य धातुओं में मिली हुई अवस्था में ही पाया जाता है । यह सीसे के समान नरम होता है पर चांदी, तांबे आदि के मेल से यह कड़ा हो जाता है । यह बहुत वजनी होता है । भारीपन में प्लैटिनम और इरिडियम धातुओं के बाद इसी का स्थान है । यह पीटकर इतना पतला किया जा सकता है कि पारदर्शक हो जाता है । इस प्रकार का इसका बहुत पतला तार भी बनाया जा सकता है । सोने पर जंग नहीं लगता । इसपर कोई खास तेजाब असर नहीं करता । हाँ, गंधक औक शोरे के तेजाब में आँच देने से यह गल जाता है । हिंदुस्तान में प्रायः सभी प्रांतों में सोना पाया जाता हैं, पर मैसूर और हैदराबाद की खानों में अधिक मिलता है । पिछली शताब्दी में कैलि- फोर्निया और आस्ट्रेलिया में भी इसकी बहुत बड़ी खानें मिली हैं । सोना सब धातुओं में श्रेष्ठ माना गया है । हिंदू इसे बहुत पवित्र और लक्ष्मी का रुप मानते हैं । कमर और पैर में सोना पहनने का निषेध है । सोना कितनी ही रसौषधों में भी पड़ता है । वैद्यक में यह त्रिदोषनाशक तथा बलवीर्य, स्मरण शक्ति और कांतिवर्धक माना गया है । पर्या॰— स्वर्ण । कनक । कांचन । हेम । गांगेय । हिरण्य । तप- नीय । चांपेय । शांतकुंभ । हाटक । जातरुप । रुक्म । महारजत । भर्म्म । गैरिक । लोहवर । चामीकर । कार्तस्वर । मनोहर । तेज । दीप्तक । कर्व्वूर । कर्च्चूर । अग्निवीर्य । मुख्यधातु । भद्राधातु । भद्र । उद्धसारुक । शांतकौंभ । भूरि । कल्याण । स्पर्शमणि । प्रभव । अग्नि । अग्निशिख । भास्कर । मांगल्य । आग्नेय । भरु । चंद्र । उज्वल । भृंगार । कलधौत । पिंजान । जांबव । अग्निबीज । द्रविण । अग्निभ । दीप्त । सौमंजक । जांबुनद । जांबूनद । निष्क । रुग्म । अष्टापद । अपिंदर । मुहावरा— सोना कसना=रखने के लिये कसौटी पर सोने की लकीर खींचना । सोन
Hindi Dictionary. Devnagari to roman Dictionary. हिन्दी भाषा का सबसे बड़ा शब्दकोष। देवनागरी और रोमन लिपि में। एक लाख शब्दों का संकलन। स्थानीय और सरल भाषा में व्याख्या।
गोल्ड, सुवर्ण, सोने के रंग का,