राजस्थान सामान्य ज्ञान-पिछोला झील

Pichhola Jheel Udaipur

पिछोला झील (उदयपुर)
14 वीं सदी में इस मीठे पानी की झील का निर्माण राणा लाखा के समय एक पिच्छू नामक बनजारे ने अपने बैल की स्मृति में करवाया। पिछौला में बने दो टापूओं पर ‘जगमन्दिर (लेक पैलेस)’ व ‘जगनिवास (लेक गार्डन पैलेस)’ महल बने हुए है। मुगल शासक शाहजहां ने अपने पिता से विद्रोह के समय यहां शरण ली थी। वर्तमान में इसे पर्यटन केन्द्र के रूप में इन महलों को "लेक पैलेस" के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस झील के समीप "गलकी नटणी" का चबूतरा बना हुआ है। इस झील के किनारे "राजमहल/सिटी पैलेस" है। सीसाराम व बुझडा नदियां इस झील को जलापूर्ति करती है। जगमन्दिर महल में ही 1857 ई. में राष्ट्रीय आन्दोलन के दौरान महाराणा स्वरूप ने नीमच की छावनी से भागकर आए 40 अंग्रेजो को शरण देकर क्रान्तिकारियों से बचाया था। जगनिवास महल का निर्माण महाराणा जगत सिंह ने 1746 ई. में करवाया था।महाराणा उदयसिंह ने इसकी मरम्मत करवाई थी..


सम्बन्धित महत्वपूर्ण लेख
साम्भर झील
राजस्थान की मुख्य झीलें
डीडवाना पचपदरा लूणकरणसर आदि झीलें
जयसमंद झील
राजसमंद झील
पिछोला झील
उदयसागर झील
फतहसागर झील उदयपुर
नक्की झील
आनासागर झील अजमेर
फॉयसागर झील
पुष्कर झील अजमेर
सीलीसेढ झील
कोलायत झील बीकानेर

Pichhola, Jheel, Udaipur, 14, Vee, Sadee, Me, Is, Mithe, Pani, Ki, Ka, Nirmann, Ranna, Lakha, Ke, Samay, Ek, Pichhu, Namak, Banjare, ne, Apne, Bail, Smariti, Karwaya, Bane, Do, Tapuon, Par, JagMandir, Lake, Palace, Wa, Jagniwas, Garden, Mahal, Hue, Hai, Mugal, Shashak, Shahajahan, Pita, Se, Vidroh, Yahan, Sharann, Lee, Thi, Vartman, Ise, Tourism, Center, Roop, In, Mahlon, Ko, Viksit, Kiya, Jaa, Raha, Sameep, Galki, Natni, Chabutara, Banaa, Hua, Kinare, Rajmahal, City, SeesaRam, Bujhada, Nadiyan,