तोड़ाई व उपज
हरी मिर्च के लिए तोड़ाई फल लगने के 15 से 20 दिनों बाद कर सकते हैं। पहली तोड़ाई से दूसरी तोड़ाई का अंतर 12 से 15 दिनों का रखते ? हैं। फलों की तोड़ाई उस के अच्छी तरह से तैयार होने पर ही करनी चाहिए. हरी चरपरी मिर्च तकरीबन 150 से 200 क्विंटल प्रति हेक्टेयर और 15 से 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर सूखी लाल मिर्च प्राप्त की जा सकती है
सम्बन्धित महत्वपूर्ण लेख
उन्नत किस्में
नर्सरी तैयार करना
रोपाई
खाद व उर्वरक
सिंचाई व निराई गुड़ाई
कीड़े व रोग
तोड़ाई व उपज
TodaEe, Wa, Upaj, Hari, Mirch, Ke, Liye, Fal, Lagne, 15, Se, 20, Dino, Baad, Kar, Sakte, Hain, Pehli, Doosri, Ka, Antar, 12, Rakhte, ?, Falon, Ki, Us, Achhi, Tarah, Taiyaar, Hone, Par, Hee, Karni, Chahiye, Charpari, Takriban, 150, 200, Quintal, Prati, Hectare, Aur, 25, Sookhi, Laal, Prapt, Jaa, Sakti, Hai