नोट :- राजस्थान की प्रमुख नदियों के आंकड़े सरकार द्वारा इन नदियों के लिए कराये गए विस्तृत सर्वे QKPCIIOS की रिपोर्ट से लिए गए है। अतः पूर्णत सही है। इसकी रिपोर्ट IMTI कोटा में मौजूद है। राज्य की नदियों की लम्बाई के आंकडे जो पूर्व में प्रचलित थे एवं अभी भी अन्य पुस्तकों में दिये गए है। वे निम्न प्रकार है। अतः परीक्षा के दृष्टिकोण से निम्न लम्बाई को भी ध्यान रखे बनास 480 किमी माही 576 किमी लूनी 350 किमी बाणगंगा 380 किमी चम्बल 965/966 किमी जिसमें से राजस्थान में लम्बाई 153 किमी है।