Q.1 निम्न में सं कौनसी जनजाति अपने को अठारह हाजिरी कहते है ?
Q.2 कांग्रेस का 53वां अधिवेशन का प्रारम्भ कब हुआ ?
Q.3 किस प्रसिद्ध इमारत को झारखण्ड को विधानसभा बनाया गया है ?
Q.4 भारत में लौह के उत्पादन में झारखण्ड का स्थान कौनसा है
Q.5 निम्न में से किस गठन का नाम संशोधित कर आदिवासी महासभा कर दिया गया था ?
Q.6 संथाल परगना में अंग्रेज़ों का आगमन निम्न में से किसके युद्ध के पूर्व हुआ था ?
Q.7 सिंहभूम के आदिवासियों ने विष्णु माहुरी के नेतृत्व में हाट कर न देने का आंदोलन कब चलाया
Q.8 मुंडा लोग अपनी जाति को क्या कहते है ?
Q.9 जतरा क्या है ?
Q.10 1857 के सिपाही विद्रोह में रामगढ बटालियन के 600 सिपाहियों का नेतृत्व किसने किया ?
Q.11 1857 के समय किस नायक पर ईनाम था ?
Q.12 खनिजों का गोदाम घर के नाम से कौन जाना जाता है ?
Q.13 राज्य विधानमंडल का स़त्रावसान करने सत्र बुलाने तथा विधानसभा को विघटित करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
Q.14 राजा मानसिंह को बिहार झारखण्ड का सूबेदार किस वर्ष नियुक्त किया गया था ?
Q.15 झारखण्ड में सरहुल एक उत्सव के रूप् में जाना जाता है, यह पर्व कब मनाया जाता है ?
Q.16 बिरसा मुंडा की कहॉ के जल में हुई थी ?
Q.17 वर्ष 1952 में अखण्ड बिहार के प्रथम विधान सभा चुनाव में झारखण्ड पार्टी को कितनी सीटें प्राप्त हुई थी ?
Q.18 रातु का किला का संबंध है ?
Q.19 झारखण्ड में चुआड विद्रोह कहॉ से हुआ ?
Q.20 झारखण्ड में प्रथम बार कोयला खनन का प्रांरभ कहॉ से हुआ था ?
यहां झारखंड जीके परीक्षा का अभ्यास करें। झारखंड जीके मॉक टेस्ट में झारखंड सामान्य ज्ञान से 20 प्रश्न शामिल हैं। झारखंड gk क्विज का यह ऑनलाइन टेस्ट 20000 झारखंड के इतिहास, भूगोल, संस्कृति, नदियों, झीलों और देवी देवता और ऐतिहासिक व्यक्तियों पर आधारित है। सरकारी नौकरी के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए हिंदी में प्रतियोगिता आधारित जीके क्विज मददगार है। मॉक टेस्ट छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करता है। हिंदी में ऑनलाइन मॉक टेस्ट हिंदी भाषी छात्रों के लिए सहायक है। हम पूर्ण परीक्षण श्रृंखला और पिछले वर्षों के हल किए गए मॉडल पेपर प्रदान करते हैं। Bstc और bed के बाद शिक्षक परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को हमारी वेबसाइट से लाभान्वित किया जा सकता है। आरएएस, आईएएस, पटवारी, शिक्षक, पुलिस कांस्टेबल में झारखंड जीके के बहुविकल्पीय प्रश्न या mcq उपयोगी है। free झारखंड gk mcq in hindi ने हमारी वेबसाइट पर प्रदान किया है जो इस राज्य के लोगों और क्षेत्र के बारे में हर पहलू को स्पष्ट करता है। प्रत्येक विषय वार टेस्ट में 100 प्रतिशत सिलेबस होता है।