Q.1 एक व्यक्ति ने रु 8500 साधारण ब्याज पर 9% वार्षिक दर से उधार लिए 2 1/2 वर्ष के अन्त में उसे कितना धन वापिस देना होगा?
Q.2 यदि √6 = 2.449 हो तो 3√2/2√3 = ?
Q.3 6 : ? :: 5 : 35 में लुप्त पद क्या है?
Q.4 दो संख्याओं का गुणनफल 0.008 है इनमे से एक संख्या दूसरी संख्या के 1/5 के बराबर है इनमे से छोटी संख्या क्या होगी?
Q.5 रु 96 के 10% स्टॉक में लगे धन के बराबर, रु x के 12% स्टॉक में धन लगाने पर बराबर आय हो तो x का मान कितना है?
Q.6 कोई धन चक्रवृद्धि ब्याज से 15 वर्ष में दुगुना हो जाता है कितने वर्षों में यह अपने से 8 गुना हो जाएगा?
Q.7 225 मीटर लम्बी रेलगाड़ी विधुत के एक खभे को पार करने में 15 सैकेंड लेती है तो उसकी चाल है?
Q.8 एक कमरे की चार दीवारों पर कागज लगाने का खर्च रु 750 है एक दुसरे कमरे की लम्बाई, चोड़ाई तथा उंचाई में से प्रत्येक इस कमरे से दुगुनी है नये कमरे की चार दीवारों पर कागज लगाने का खर्च क्या होगा?
Q.9 740 का 35% एक संख्या से 34 अधिक है इस संख्या का 2/5 कितना है?
Q.10 एक समचतुर्भुज के विकरनो की लम्बाई क्रमशः 8 सेमी, तथा 6 सेमी है इसकी प्रत्येक भुजा की लम्बाई कितनी है?
Q.11 हेमा और लक्ष्मी एक व्यापार की शुरुआत करती है जिसमें वे क्रमशः 60000 रूपये तथा 75000 रूपये लगाती है तथा वे क्रमशः 8 महीने तथा 12 महीने तक व्यापार में रहती है वर्ष के अन्त में व्यापार में होनेवाला लाभ का कितना प्रतिशत हिस्सा हेमा को मिलेगा?
Q.12 छात्रों के एक समूह में प्रत्येक छात्र से उतने ही पैसे लिए गये जितने इस समूह में छात्र थे यदि कुल धन 59.29 एकत्र किया गया हो तो समूह में कितने छात्र थे?
Q.13 कुछ मित्रों ने एक पिकनिक मनाने की योजना बनाई इसमें भोजन पर 5000 खर्च होने थे परन्तु 5 विद्यार्थियों के नही जाने से प्रत्येक विद्यार्थी पर रु.50 का अतिरिक्त खर्च बढ़ गया कितने छात्र पिकनिक पर गये?
Q.14 √1225 = ?
Q.15 एक हवाई जहाज 300 किमी./घंटा की गति से उड़ रहा हो तो वह 36 सेकेण्ड में कितनी दुरी तय करेगा?
Q.16 रु 1 के 20 की दर से बटन बेचने पर एक दुकानदार को 4% हानि होती है इस पर 20% लाभ कमाने हेतु 1 रूपये के कितने बटन बेचे जाने चाहिए?
Q.17 समचतुष्फलक की प्रत्येक कोर 4.2 से.मी. है उसका आयतन घन से.मी. में होगा?
Q.18 एक निश्चित लम्बाई की रस्सी 14 सेमी. त्रिज्या के बेलन की परिधि पर 70 बार लपेटी जा सकती है यह रस्सी 20 सेमी की त्रिज्या के बेलन पर कितनी बार लपेटी जायेगी?
Q.19 यदि रु 1200 का 3 वर्ष का साधारण ब्याज तथा इसी दर पर इतने ही समय के लिए 1560 का मिती काटा बराबर हो तो दर प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
Q.20 एक आयत की लम्बाई में 50% वृद्धि तथा चोड़ाई में 50% कमी करने पर नये आयत का क्षेत्रफल पहले क्षेत्रफल की तुलना में कितना कम अथवा अधिक होगा?
This Test Contains 20 questions. Click on start button to take test.